What Is Multi Meter ? Meaning Of Multi Meter.

What Is Multi Meter ? Meaning Of Multi Meter.
प्रिये दोस्त  क्या आपको पता है की मल्टीमीटर में (V),( C ), ( R ) इसका मतलब क्या हैं? अगर हमें ये पता चल जाये तो Multi Meter से अधिक काम अच्छे से कर सकते है। और लगभाग परेशानी दूर हो जाएगी।
तो चलिए जाने मल्टीमीटर में दिया हुआ (V),( C ), ( R ) का मतलब।


What Is Multi Meter ? Meaning Of Multi Meter.
 1 .( V ) -Voltemeter बिधुत का दबाव मापने के लिए।
2. ( C )-   Current विधुत धारा (C)  एम्पीयर मीटर नापने के लिए।
3. ( R )-   अवरोध नापने के लिए (Resistance) मीटर काम में लिया जाता है
Voltemeter,Current,Resistance मापने के लिए अलग अलग Meter मिलते है।
लेकिन  Multi Meter  में एक Meter से तीनो चीज को मापा  जा सकता है !  मल्टीमीटर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल दोनों क्षेत्रो के सामान रूप में उपयोगी होता है | इसके द्वारा दबाव (Voltage) प्रवाह (Current) व अवरोध (Resistance) के अलावा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक ओया इलेक्ट्रिक पुर्जो की जाच भी की जा सकती है ?

Post a Comment

Previous Post Next Post