नाम के बिना फ़ाइल और फ़ोल्डर कैसे बनायें? How to make file & Folder Without Name ?

प्रिये दोस्तों हमलोग Computer में File या Folder बनाते तो है ही और उसमे फाइल का नाम कुछ न कुछ डालते ही हैं।  परन्तु क्या आपको पता है की  Computer में File या Folder बिना नाम दिए हुए भी बना सकते है?  हाँ बना सकते है और बहुत ही सरल तरीका हैं। तो चलिए जानते है की कैसे फाइल या फोल्डर का बिना नाम दिए बना सकते है।
नाम के बिना फ़ाइल और फ़ोल्डर कैसे बनायें? How to make file & Folder Without Name ?

How to make file & Folder Without Name:-



⇒ Desktop या किसी भी Drive में Right क्लिक करे।
⇒ नया Folder बनाइये।  आप चाहे तो पहले से भी बना हुआ Folder पर कर सकते हैं।
⇒ उसमे New Folder या नाम लिखा उसको मिटा दिज्जिए।
⇒ नाम टाइप करने के बजाये की-बोर्ड से Alt + 160 या Alt  + 255 दबाइये और एन्‍टर कीजिये।
⇒ अगर आपके  लैपटॉप में Numeric Keyboard नहीं है तो अलग से लगा ले।

यह ट्रिक काम कैसे करती है ? ( How does this trick work ? )


जब हम की-बोर्ड से Alt + 160 या Alt  + 255 दबाते है  तो उस फाइल में कुछ Space ऐसा कुछ बन जाता है।  जिससे फाइल में नाम रहते हुए भी हमें दिखाई नहीं देता।  या दूसरे तरीका से देखे तो उस File को वो Hide कर देता है।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.  !अगर कोई परेशानी हो तो आप Comment Box में Type करे. आप हमें ईमेल भी कर सकते है techthepower@gmail.com पे। धन्यवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post